श्योपुर। शहर का मुख्य पोस्ट आफिस बदहाली का शिकार हो रहा है, रक्षा बंधन का पर्व 3 दिन बाद है लेकिन रजिस्ट्री डाक और स्पीड पोस्ट की सेवाऐं मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रही क्योंकि यहां सर्वर ही नहीं आ रहा, इस समस्या से बीते चार दिनो से अपने भाईयों को राखी भेजने वाली बहनो को जूझना पड़ रहा है, यहां आने के बाद उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा हैं।