डुमरी जिप सदस्या ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को डुमरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में हो रही पेयजल संकट की समस्याओं से अवगत कराया।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी।कहा,डुमरी,जामतारा,रांगामाटी,लक्ष्मणटुंडा, खैराटूंडा, रोशनाटुंडा,मधगोपाली एवं बालूटूंडा पंचायत के दर्जनों गाँव के करीब 50000 लोगों को पेय जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।