उदयपुर की पिछोला झील किनारे नाव घाट रोड पर अवैध होटल निर्माण का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि महेंद्रसिंह सरदार झील से महज़ 30 मीटर दूरी पर पाँच मंजिला होटल बना रहे हैं और रोड पर भी कब्जा कर लिया है। यह क्षेत्र झील संरक्षण कानून के तहत रेड जोन में आता है, जहाँ नया निर्माण प्रतिबंधित है।