लखनादौन विकास खंड के सिविल हॉस्पिटल लखनादौन के पीछे बन रहे सरकारी क्वार्टर में पता ही करने के दौरान रस्सी टूटने की वजह से मजदूर करीब 30 फीट नीचे जा गिरा जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। अब वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है घटना शुक्रवार के दोपहर करीब 1:30 की है।