बदनावर -ग्राम भेसौला पीएम मित्रापार्क का भूमि पूजन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। जिसकी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। आज इंदौर आईजी अनुराग कलेक्टर प्रियंक मिश्रा डीआईजी निमिष अग्रवाल एसपी मनोज कुमार सिंह ने पहुंचकर के सभा स्थल,हेलीपैड पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर के चर्चा की।एस डी एम प्रियंका मिमरोट तहसील सुरेश नागर शेखर यादव मौजूद।