बताते चले कि रविवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे बिशुनपुर निवासी 18 वर्षी विवेक भावा की तरफ से ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे सामने कोई गाड़ी आ गई पास लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क के किनारे धान के खेत में पलट गई। चालक खेत में दूर जा गिरा संजोग अच्छा था कि वह ट्रैक्टर की नीचे नहीं आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। जेसीबी से सुबह ट्रैक्टर को निकला गया।