श्योपुर। सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दोपहर 01 बजे से शाम 06 बजे तक जिला मुख्यालय पर गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित इस महा पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।