गणेश महोत्सव पर बबेरू कस्बे में कुल चार गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। इसके अलावा लोग अपने-अपने घरों पर भी गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया। जिसका आज 11वें दिन बड़े ही धूमधाम के साथ पहले पूजा अर्चना किया। उसके बाद डीजे के धुन में भक्ति थिरकते हुए पूरे कस्बे में गणेश प्रतिमाओं के साथ भ्रमण किया। उसके बाद कस्बे के घसीला तालाब पर विसर्जन किया गया।