गांव गुमथल में नाग पंचमी से एक दिन पूर्व गांव में जाहरवीर बाबा की शोभायात्रा थाना बनिया ठेर पुलिस प्रशासन की देखरेख में निकाली गई जिसमें शोभायात्रा के दौरान जाहरवीर बाबा की झांकी तथा नृत्य करते कलाकारों ने क्षमा बांध दिया हालांकि बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली है तो वही सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना बनिया ढेर का भारी पुरुष बल तैनात रहा