खजुराहो के टिकुरी गांव में सियार का आतंक, 7-8 लोग घायल* *अस्पताल में नहीं मिला रेबीज का डोजखजुराहो हवाई अड्डे के पास टिकुरी गांव में एक सियार ने आतंक मचा रखा है। इस सियार के हमले से 7 से 8 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायलों को चेहरे, पेट और पैरों में काटा गया है।