इंदौर धार रोड पर बने एक आश्रम के पीछे बने 60 फीट गहरे कुएं में 5 फीट का जहरीला कोबरा गिर गया। दो दिन से वह कुएं के अंदर ही घूम रहा था। कभी कुएं की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता तो कभी दीवार की ईंट पर जाकर बैठ जाता। कुएं में इतने बड़े सांप को देख कर लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सांप को बाहर निकालने के लिए स्नेक रेस्क्यू करने वाले को बुलाया।। कुएं से स