सीओ गभाना संजीव तौमर ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। गुरुवार को करीब 11 बजे एसआई शुभम अहलावत की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर महरावल पुल के पास से दो संदिग्धों को दबोचा लिया। पूछताछ में दोनों ने नाम विशाल तोमर व नितीश तोमर उर्फ शेरा निवासीगण महुआ थाना इगलास बताया।