शनिवार की सुबह 10:00 बजे के करीब मिली जानकारी के अनुसार हसन बाजार थाना की पुलिस ने शराब के नशे में पब्लिक प्लेस में हंगामा कर रहे अमई काजी टोला निवासी धनजी शाह तथा गुड्डू शाह को गिरफ्तार किया है जबकी कतार गांव निवासी अशोक शाह तथा गणेश शाह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।