मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सदर बाजार में डॉक्टर एनपी गुप्ता के क्लीनिक के पास एक दुकान में अचानक आग लग गई। रिहायशी इलाके में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आने से पहले आग को बुझा लिया। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा लिया गया, नहीं तो आग फैलने से बड़ा नुकसान हो सकता था।