जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथकड शराब के मामले में 3000 लीटर वाश को नष्ट किया है वही 10 लीटर अवैध हथकड शराब भी जप्त की है इस दौरान थाना अधिकारी रमेश ने जानकारी देते हुए बताएं की वृत्ति अधिकारी जमवारामगढ़ प्रदीप यादव के निर्देशन पर मामले में कार्रवाई की गई।