केंद्र सरकार के विवादित विधेयक के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हजारीबाग में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुराना समाहरणालय चौक से जिला परिषद चौक तक मार्च निकाला और भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि यह काला कानून लोकतंत्र को कमजोर करता है और यदि वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज होगा।