अयाना थाना क्षेत्र से निकली भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर में मंगलवार शाम को एक अंतौल पुल के पास से शव उतराता मिला। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देकर अयाना थाना आए इटावा के सराए एसर निवासी परिजन ने शव की पहचान सींच पर्यवेक्षक के रूप में की है। इटावा के सिविल लाइंस थाना के सराय एसर निवासी मनोज कुमारी, उनका बेटा सुमित, बेटी दीक्षा परिजन के साथ बुधवार सुबह अया