हजारीबाग समाहरणालय में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में सांसद, विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व बिजली योजनाओं की समीक्षा हुई। मंत्री ने पारदर्शिता, समयबद्ध क्रियान्वयन और शिकायतों के त्वरित निवारण का निर्देश दिया।