शहर के सात नंबर क्षेत्र में आलमा कॉटेज के समीप सड़क व पहाड़ी में हो रही धंसाव से खतरा बना हुआ है। धंसाव और न बढ़े इसकी रोकथाम को लेकर पालिका ने सड़क के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है। साथ ही क्षेत्रवासियों से धंस रहे क्षेत्र से आवाजाही न करने की अपील की है।मंगलवार करीब 2 बजे नगर पालिका से जानकरी मिली