फेनहारा थाना में गिरफ्तार एक वारंटी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोविंद बारा निवासी 55 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया तथा परिजनों ने थाने का घेराव का विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि पुलिस ने सुरेश पासवान और उसके भतीजे वकील पासवान को वारंटी के रूप में गिरफ्तार कर थाना लाया था।