हरसी बांध का बेस्ट बीयर क्षतिग्रस्त। मरम्मत के लिए 18 करोड़ का नया प्रस्ताव। क्षमता से डेढ़ फीट पहले छोड़ना पड़ रहा पानी। मध्य प्रदेश के हरसी बांध का बेस्ट बीयर पिछले 4 साल से क्षतिग्रस्त है। ऊपरी सतह की तीन-चार जगह टूटी हुई है। साल 2021 की आई बाड़ ने इस हिस्से को नुकसान पहुंचाया था। नए बजट की स्वीकृति का इंतजार है।