नेशनल हॉकर फेडरेशन ने सोमवार को उपजिलाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिकर) अधिनियम, 2014 के तत्काल क्रियान्वयन और पथ विक्रेताओं को कानूनी संरक्षण प्रदान करने की माँग की। फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि संसद एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित यह कानूनन तक प्रभावी रूप से लागू नहीं हुआ है।