कई दिनों से लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है शनिवार किसान 7:00 बजे जमुना का जलस्तर और अधिक बढ़ गया जिसके चलते विश्राम घाट आरती स्थल पानी में डूब गया श्रद्धालुओं ने 100 फीट दूर से यमुना की आरती की जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की निकले इलाके की कॉलोनी में पानी भर गया है तो किसानों को चारा लाने के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है यमुना मैं बड़ा पानी