कोरांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव में 24 घंटे से लापता विवाहिता का शव उसके घर के पीछे स्थित तालाब में उतारते हुए मिला तो सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक रीता पत्नी आदेश आदिवासी निवासी तरांव थाना कोरांव बृहस्पतिवार की रात 9 बजे घर के लोगों को बाहर जाने की बात कह कर तालाब के भीटे पर चली गई। जिसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आई।