भारी वर्षा से बाधित आवागमन को सुचारु कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर धौन बस्टिया पहुँचे। अंधेरे के बीच जिलाधिकारी ने हाथ में टॉर्च लेकर भूस्खलन से ढके मार्ग का निरीक्षण किया और जेसीबी मशीनों को मलवा हटाने में दिशा देने के लिए खुद टॉर्च पकड़कर रोशनी दिखाते खड़े रहे। जिलाधिकारी की यह तत्परता देखकर मौके पर मौजूद अ