पांच दिन से गायब शांतिनगर निवासी टोला शिक्षक सुनील प्रसाद का शव बुधवार को गड़हनी रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ी मेे मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों का हालत खराब हो गया। गड़हनी पुलिस पहुंच कर परिजनों से शव का पहचान कराकर पोस्मार्टम को ले आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दे कि टोला शिक्षक 21 सितम्बर को ड्यूटी जाने को निकले थे।