शुक्रवार ढाई बजे भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर के पुजारी नंदू पुरी महाराज बताया कि सुबह बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। पूजा-अर्चना के बाद जब अपने धर्मशाला से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक बंदरों ने घेरकर उन पर धावा बोल दिया। पुजारी नीचे गिर पड़े और उनके माथे पर गहरी चोट लग गई।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।