पौड़ी शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि अब ये पशु राहगीरों पर हमला करने लगे हैं। गुरुवार देर शाम कंडोलिया क्षेत्र में एक आवारा पशु ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आवारा पशुओं के कारण न केवल शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।