किऊल थाना की पुलिस ने मंगलवार को हत्या मामले में लाखोचक गांव से महिला सहित 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.एक किशोरी को भी निरुद्ध किया है. सभी लोगों को अपराह्न 4 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. लाखोचक गांव के रहने वाले उमेश यादव उसकी पत्नी मंजू देवी एवं पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. एक दिन पूर्व लाखोचक गांव में छोटू कुमार की पीट कर हत्या हुई.