सैदपुर नगर के नई सड़क त्रिमुहानी पर स्थित सर्राफे की दुकान पर एक महिला ग्राहक के भूल से छूटे पर्स से सोने की अँगूठी लेकर दुकान पर आई 2 महिलाएं रफूचक्कर हो गईं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। इस बाबत सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि दोनों महिलाएं पहली बार दुकान पर आईं थीं, इसलिए अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।