रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा गांव में सोमवार को दूसरी शादी प्रेम विवाह के बाद धोखा खाने से परेशान एक शादीशुदा युवती ने अपने हाथ की नस काट ली ।खून से लथपथ हालत में वह सीधे रजौन थाना पहुंच गई ।थाने के परिसर में अचानक युवती को गिरते देख पुलिस पदाधिकारियों ने तत्काल उसे उठाया और पुलिस वाहन से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।सोमवार संध्या 5:00 बजे सामने आया।