बरेली के बारादरी क्षेत्र में विवाह के महज़ तीन महीने बाद ही नवविवाहिता का जीवन दहेज की मांग और उत्पीड़न से नर्क बन गया। आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष उस पर बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाते रहे। विरोध करने पर पति ने मारपीट की, ननद ने भी हाथ उठाया और चचेरा देवर गलत नजर रखता रहा। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट।