रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां अनूपशहर मार्ग पर गांव दीपपुर डांडा के समीप बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में जनपद अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव पक्कीगड़ी निवासी महफूज आलम की मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।