सोमवार 3 बजे के आसपास किसान कांग्रेस महामंत्री रणधीर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की। रेट इस तरह से गिराए गए हैं बाजार में की मैंने मंडियों में सेब के रेट गिरने के बाद अधिकतर सेब 400 से 1400 के बीच बिकते हुए देखा हैं। किसान लाचार हैं वहां पर जो वह अपनी उपज को लेकर मंडियों में पहुंचता हैं।