शाहपुरा में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। नई आबादी से शुरू हुआ जुलूस कुंड गेट, सदर बाजार और महलों का चौक होते हुए कायमखानी मदरसे तक पहुंचा। मक्का-मदीना की झांकी, ऊंट-घोड़ों पर सवार नातख्वांन और बच्चों द्वारा कुरान की आयतों वाली तख्तियों ने लोगों का मन मोह लिया। रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुऔ।