बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले के रहने वाले बृजनंदन अपनी पत्नी मोहिनी के साथ कछला गंगा नहाने गए थे और वापस गंगा नहाकर घर लौट रहे थे। कि थाना उझानी क्षेत्र के फूलपुर गांव के समीप टेंपो ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। जिसमें बृजनंदन और उनकी पत्नी मोहिनी घायल हो गई।.जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।