विधान सभा क्षेत्र नादौन में भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा राजनैतिक झटका दिया है। नादौन क्षेत्र में जिला परिषद लहड़ा वार्ड के जिला परिषद सदस्य संजीव सेठी दो अन्य साथियों झरेड़ी से अनिल राणा तथा बढेड़ा से पवन कुमार सहित कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने हार पहना कर पार्टी में तीनों का स्वागत किया।