अत्यधिक बरसात की वजह से नगर में जल भराव की समस्या है। DM ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है वह ग्राउंड पर जाएं जहां-जहां भी जल भराव की समस्या है नगर पालिका E O, अपर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी घरों से निकलकर के ग्राउंड जीरो पर जाकर के जल भराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाएं, सो अधिकारी ग्राउंड पर हैं तस्वीर सोमवार की दोपहर ढाई बजे की है।