चौका थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय बानसा में शनिवार दोपहर 2 बजे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को डालसा के पीएलवी अरुण महतो,वंदना महतो,विष्णु महतो के माध्यम से लीगल लिटरेसी क्लब की जानकारी दिया गया।जिसमें सभी छात्रों को उनके मौलिक अधिकार व कर्तव्य के साथ-साथ बाल विवाह,बाल मजदूर,सड़क दुर्घटना संबंधित,साइबर क्राइम पालन पोषण योजना,पोस्को एक्ट के।