जहानाबाद जिले में बाढ़ से बेहाल किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। आलमपुर गांव के ग्रामीणों ने जहानाबाद–शकूराबाद मुख्य मार्ग पर कटे पेड़ रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन घंटों बाधित रहा। सूचना पर पारसबीघा थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।