इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो मासूमों को कुतरने की घटना के बाद खरगोन जिले का स्वास्थ्य महकमा जरा भी गंभीर नहीं है। जिले के मंडलेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में चूहे चहलकदमी कर रहे है। यहां के प्रसूति वार्ड में मरीज के पलंग के नीचे दौड़ लगा रहे है। चूहे अस्पताल के प्रसूति वार्ड में महिलाओं के पलंग के नीचे दौड़ लगा रहे हैं।