देश और प्रदेश की तरह इस बार मानसून तीर्थंनगरी पर भी जमकर मेहरबान है ।आज भी तड़के से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार तीन घंटे जारी रहा ।हालांकि अब फीडरों का जल पिछले क्षेत्र में फैलने के कारण सरोवर में पानी की अपेक्षित आवक नही हुई फिर भी आज की बारिश से सरोवर के जलस्तर में 2 फिट की वृद्वि हुई ।पुष्कर सरोवर का जलस्तर एक बार फिर 26 फिट पहुच चुका है ।