दमोह श्रीगणेश महायज्ञ का आयोजन 28 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है जो कि 4 सितम्बर तक चलेगा। आयोजन में सनातन धर्म की मान्यताओं और भारतीय परंपराओं के अनुसार प्रतिदिन विशेष प्रकार से पूजनार्चन होगा। आयोजन को लेकर पं.चन्द्र गोपाल पौराणिक ने बताया कि श्री गणेश महायज्ञ का यह प्रथम आयोजन है जिसमें पूजन के साथ ग्यारह लाख दुर्वा एवं एक लाख लड्डुओं से अर्चन किया होगा।