आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे तहसील महरौनी के ग्राम सिलावन स्थित देहरे मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ चौथ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुं. वीरेंद्र सिंह परमार (प्रधान सिंगेपुर) ने सहभागिता की। इसके साथ ही ग्राम के श्री प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व प्रधान सिलावन), जयराम लोधी (प्रधान जरया) सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे ।