मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के भूसरा चौक से पूरब तेजुआ पुल के समीप सोमवार शाम करीब 4 बजे मझौली-चोरौत मार्ग एनएच 527सी को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मृतका और उसकी दो बच्चियों का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की, जिससे वाहनों की आवाजाही दो घंटे तक पूरी तरह ठप हो गई।