पदमपुरा में सरपंच द्वारा मंगलवार सांय 4 बजे दीपावली के त्यौहार को नजदीक आता देख पंचायत परिक्षेत्र में दर्जनो जगहो पर मर्करी लाइटे लगवाई गई है जिससे रात्रि काल में भी लोगों को आवागमन में कोई समस्या नहीं रहेगी साथ ही पंचायत के ऐसे क्षेत्र चौराहे और सार्वजनिक स्थल जहां रात्रि काल में अंधेरा रहता था उन सभी जगह विद्युत पोलों पर निजी खर्चे से लाईट लगाई है।