चिड़ावा-ओजटू बाईपास पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में दो कारें आपस में टकरा गईं। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक बाइक सवार ने अचानक कार के आगे मुड़ने की कोशिश की। जिसके चलते आगे चल रही कार को ब्रेक लगाना पड़ा और पीछे से आ रही क्रेटा कार ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।