मेहदोली बंम्बा के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से दो लोग हुये घायल मामला दर्ज बुधवार की शाम 5:30 बजे गोरमी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेश पुत्र नरेश श्रीवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेहदोली बंम्बा के पास बुलट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 30 एमटी 7496 के चालक ने उनमें और उनके साथी में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गये