स्टेशन के समीप डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया गया है। जिसका एडीएम लखिन्दर पासवान सहित खनन पदाधिकारी,समाजसेवी शंभू यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। डिज्नीलैंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उगता इंतजाम किया गया है। डिज्नीलैंड मेला में टावरझूला,ब्रेक डांस बच्चों का जंपिंग झूला,मिकी माउस सहित विभिन्न प्रकार के झूले सहित विभिन्न दुकानें सज गई है।