शामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेल खेड़ा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानी मंडी राजस्थान के द्वारा मेल खेड़ा में घर के अंदर भारी मात्रा में रखे हुए गंजे को छापा मार कार्रवाई की गई कार्रवाई में 11 किलो 120 ग्राम के करीब गांजा घर के अंदर से बरामद किया ।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सीबीएन राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा के द्वारा की गई कार्यवाही।